- Home
- /
- मांगों को लेकर किसानों ने दी तहसील...
मांगों को लेकर किसानों ने दी तहसील कार्यालय पर दस्तक

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा गोदावरी नदी में बनाए गए मेड़ीगड्डा बांध के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों को भूमिहीन होना पड़ा। पिछले तीन वर्षों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधर में पड़ी हुई है। साथ ही फसलों का नुकसान होने के बाद भी आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है। इस बात से संपप्त हुए मेडीगड्डा प्रभावित किसानों ने यहां के तहसील कार्यालय पहुंचकर आंदोलन किया। इस समय तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में आगामी मंगलवार 23 अगस्त से तहसील कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन करने की चेतावनी किसानों ने दी है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, तहसील के आरड़ा, मद्दीकुंठा, अंकिसा, वड़धम, रंगधामपेठा, रंगय्यापल्ली समेत अन्य गांवों के किसानों की खेती मेड़ीगड्डा बांध के बैक वॉटर के कारण रेत में तब्दील हो गई है।
पिछले तीन वर्षों से बांध के कारण किसान अपने खेतों में किसी प्रकार की फसल नहीं ले पा रहे हैं। किसानों द्वारा तेलंगाना और महाराष्ट्र सरकार को कई बार ज्ञापन पेश किए गए, लेकिन तीन वर्षों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं नुकसान होने के बाद भी आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है। इस वर्ष भी जुलाई माह में बांध के बैक वॉटर के कारण गोदावरी नदी पूरी तरह सीमा रेखा से बाहर हुई। नदी का पानी किसानों के खेतों व घरों में घुसा। लगातार एक सप्ताह तक बाढ़ पीड़ित लोगों को सिरोंचा पहुंचकर अपना गुजर-बसर करना पड़ा। वर्तमान में गोदावरी की बाढ़ शांत हो गई है, लेकिन खेतों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है। फसलों की जगह अब रेत जमा हो गई है। लगातार तीन वर्षों से किसानों को नुकसान का मंजर देखना पड़ रहा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया यथाशीघ्र शुरू करने और आर्थिक मदद की मांग को लेकर अब किसानों ने आगामी 23 अगस्त से बेमियादी अनशन करने का निर्णय लिया है। अांदोलन में आरडा के किसान रंगु दुर्गय्या, रंगु लचन्ना, मद्दीकुंठा निवासी तिरूपति मुद्दम, किरण रिकुला, संतोष रिकुला समेत दर्जनों की संख्या में अन्य किसान उपस्थित थे।
Created On :   20 Aug 2022 5:07 PM IST