- Home
- /
- ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’...
‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ सप्ताह प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया केंद्र सरकार की मार्गदर्शक सूचना के अनुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से 1 मई के दौरान किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी सप्ताह की शुरुआत की गई है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कृषि सहायकों द्वारा विविध फलोत्पादन कृषि प्रक्रिया योजना के लिए लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। इन ग्राम सभाओं में पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दिए जा रहे है। उन्हें अगले कुछ दिनों में बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। ग्रामसभा में कृषि विकास एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा की जानकारी दी जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र हिवरा में 26 अप्रैल को किसान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर द्वारा संपूर्ण भारत में ऑनलाइन पद्धती से किया गया। जिसका प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र हिवरा में दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. सैय्यद शाकीर अली, उद्घाटन जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिंदुराव चौहान ने किया। अतिथि के रूप में तहसील कृषि अधिकारी धनराज तुमडाम एवं प्रगतिशील किसान महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। हिंदुराव चौहान ने किसानों को कृषि विभाग की विविध योजनाओं की जानकारी दी। डा. सैय्यद शाकीर अली ने प्राकृतिक खेती, किसान सामग्री उत्पादक का महत्व, विपनन एवं यांत्रिकीकरण की जानकारी दी। पी.वी. कल्लेवार ने धान फसल पर लगने वाले कीटरोगों के विषय में तथा महेंद्र ठाकुर ने तेल बीज फसल तथा मधुमक्खी पालन की जानकारी देकर किसानों के विविध प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कृषि प्रदर्शनी में अनेक कृषि उपकरण एवं धान की विविध प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। प्रगतिशील महिला किसान भारती येड़े का उत्कृष्ट एवं नाविण्यपूर्ण कार्य करने पर सत्कार किया गया।
Created On :   30 April 2022 6:24 PM IST