- Home
- /
- अफसरों को लौटाया, जारी है किसानों...
अफसरों को लौटाया, जारी है किसानों की हड़ताल

डिजिटल डेस्क सिवनी । केवलारी विधान सभा के पलारी तिगड्डा में ओलावृष्टि से पीडि़त किसान अपनी मांगों को लेकर विगत आठ दिनों से अनशन में बैठे हैं। जिसमें क्रमिक अनशन के तीन दिन गुजरने के पश्चात पांच दिन भूख हड़ताल के हो गए हैं लेकिन अभी तक किसानों की मांगों के संदर्भ में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। हांलकि किसानों को समझाने के लिए एसडीएम सहित दूसरे अधिकारी पहुंचे लेकिन लिखित आश्वासन न मिलने के कारण किसान हड़ताल पर डटे हुए हैं।
होली रही बेरंग
क्षेत्र में फरवरी के पहले पखवाड़े में हुई ओलावृष्टि के कारण तबाह फसलों और घरों के खप्पर नष्ट हो जाने के कारण त्वरित सहायता की मांग करते हुए किसान हड़ताल कर रहे हैं। किसानों ने होली का त्यौहार भी नहीं मनाया। किसानों ने होली के दौरान काली पट्टी बांधकर विराध जताया है। पिछले पांच दिनों से राजेश सोलंकी (हिनोतिया), बलवंत डहेरिया (पलारी तिगड्डा) एवं शुभम दयाल पटेल (अलोनी खापा) के किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इनके साथ ही आसपास के 45 गांवों के किसान भी क्रमिक अनशन करते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं।
300 ग्रामों में फसलों को नुकसान
13 फरवरी को ओलावृष्टि से जिले में 300 गांवों में फसलों और घरों को काफी नुकसान पहुंचा था। छप्पर के नष्ट होने से लोगों के घरों में पानी घुसा एवं सभी तरह की खाद्य सामग्री नष्ट हो गई। जिससे अब किसानों के पास खाने को अन्न भी नही बचा है। किसानों के इस आंदोलन में भारी में संख्या में कृषक आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हंै। बलवंत डहेरिया (पलारी तिगड्डा) एवं शुभम दयाल पटेल (अलोनी खापा) किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सोमवार को किसानों को समझाने बुझाने और हड़ताल खत्म कराने के लिए केवलारी एसडीएम हर्ष ंिसह दल बल के साथ पहुंचे। एसडीएम ने किसानों की सारी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने और हर संभव सहायता दिलाने की बात कही लेकिन किसान बिना किसी लिखित आश्वासन के मानने को तैयार नहीं नजर आए। जिसके कारण प्रशासनिक अमले को वापस लौटना पड़ा।
इनका कहना है,
हमने किसानों की समस्या को शासन-प्रशासन के सामने रखा है। किसानों की कुछ मांगें हमारे स्तर की नहीं हैं जिसके कारण फौरन किसी तरह का आश्वासन दे पाना संभव नहीं है। मुआवजा और बीमा के लिए प्रक्रिया जारी है।
हर्ष सिंह एसडीएम केवलारी

Created On :   6 March 2018 2:50 PM IST