- Home
- /
- किसानों ने घेरा विधायक आवास, पूछा...
किसानों ने घेरा विधायक आवास, पूछा कब दूर होगी समस्या

डिजिटल डेस्क, शहडोल। विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के किसानों ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक प्रमिला सिंह के आवास पर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में विधायक से पूछा गया कि जिले के किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। बार-बार मांग और ज्ञापन प्रदर्शन के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। किसानों ने विधायक से सवाल किया कि पूर्व में ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें मांग उठाई गई थी कि विधानसभा के माध्यम से जिले के किसानों की आवाज बुलंद की जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पांच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि पंचायतों में ऐरा प्रथा की रोकथाम के लिए पशुबंदी गह खुलवाएं जाने का भरोसा दिलाया गया था, इस पर भी अमल नहीं हुआ। कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर वन मंडल के अधिकारियों द्वारा किसानों को अपने पट्टे की भूमि पर खेती नहीं करने दिया जा रहा है। बाहर से प्याज की आवक होने के कारण लोकल के किसानों की प्याज कोई एक रूपए किलो में लेने को तैयार नहीं है। ज्ञापन सौंपते समय संघ के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अरुण तिवारी, लल्लू सिंह तोमर, सुखराम बैगा, मोलई बैगा, सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।
शासन से करेंगे चर्चा: विधायक
ज्ञापन लेते हुए किसानों की समस्याओं पर विधायक प्रमिला सिंह ने कहा कि जिले की समस्याओं को लेकर शासन व सीएम से चर्चा की जाएगी। स्थानीय किसानों से प्याज खरीदी केंद्र खोलने जिला प्रशासन से कहा जाएगा। विधानसभा में समस्याओं को लेकर विशेष सत्र की मांग रखेंगे।
कब खुलेगा प्याज खरीदी केंद्र
विधायक निवास पर धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने के बाद किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के अवकाश पर होने के कारण अपर कलेक्टर सरोधन सिंह से भेंट करते हुए किसानों ने रोष जताया कि आश्वासन के बाद भी जिले में प्याज खरीदी केंद्र नहीं खुल सके हैं। बाहर से आई प्याज के कारण जिले के किसानों की प्याज को कोई पूछने वाला नहीं है। मांग की गई कि खरीदी के लिए जिला प्रशासन शीघ्र पहल करे।
इधर यार्ड में सड़ रही प्याज
रेलवे यार्ड में आई एक रैक लगभग 25 हजार क्विंटल प्याज सडऩे लगी है। बोरियों से निकलकर प्याज रेलवे पटरियों के बीच फैल गई है। बरसात के कारण सड़ रही प्याज से सड़ांध भरी बदबू उठने लगी है। संबंधित प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से इलाके में महामारी फैलने की आशंका बनती जा रही है।
Created On :   11 July 2017 10:00 PM IST