उंडद-मूंग की खरीदी पर किसानों का हंगामा

Farmers ruckus on the purchase of Ondad-Moong
उंडद-मूंग की खरीदी पर किसानों का हंगामा
उंडद-मूंग की खरीदी पर किसानों का हंगामा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उड़द-मूंग की खरीदी को लेकर पनागर मण्डी में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल मंडी प्रबंधन ने जगह की कमी का हवाला देते हुए किसानों से जबलपुर मंडी में तुलाई कराने के लिए कहा। जिसके बाद किसानों बिफर गए और पनागर मंडी में ही तुलाई और खरीदी करने की मांग करने लगे। हालात बिगड़ते देख मंडी के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी एसडीएम जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया को दी।

खबर लगते ही क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी इंदू व एसडीएम ने किसानों को समझाया और कहा कि उनकी उपज को सुरक्षित रखने के लिए ही जबलपुर मंडी में तुलाई कराने को कहा जा रहा है। किसानों को बताया गया कि पनागर मंडी में फसल रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और कर्मचारियों की भी कमी है। इस वजह से बारिश के मौसम को देखते हुए जबलपुर मंडी में किसानों की उपज तुलवाने व सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था की गई है। काफी देर हंगामे के बाद किसान जबलपुर मंडी में तुलाई करवाने के लिए माने।

Created On :   11 July 2017 8:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story