- Home
- /
- किसानों को हाथियों से हुए नुकसान का...
किसानों को हाथियों से हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र दिया जाए

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील में पिछले अनेक दिनों से जंगली हाथियों के झुंड उत्पात मचाकर धान फसलों को नुकसान कर रहे हैं। हाथियों के झुंड ने तहसील के खैरी, चांदागड, वाघेडा, आंधली, नवरगांव, बलेगांव, चिखली, चिचटोला, पलसगांव, चारभट्टी व कुरखेड़ा परिसर के सैकड़ों किसानों की धान फसल नष्ट की है। जिससे किसानों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। नुकसानग्रस्त किसानों को वनविभाग द्वारा तत्काल मुआवजा देने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चांगदेव फाये ने राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार से भेंट कर सौंपे ज्ञापन से की है। इस समय भाजपा कुरखेड़ा शहर अध्यक्ष रवींद्र गोटेफोडे, पार्षद सागर निरकांरी उपस्थित थे। ज्ञापन में कहा कि, कुरखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाले अनेक गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाकर खड़ी धान फसल समेत धान कटाई कर खेत में रखे धान के ढेर नष्ट किए हैं। वनविभाग ने नकसानग्रस्त फसलों का पंचनामा किया, लेकिन अब तक नुकसान का मुआवजा नहीं दिए जाने से नुकसानग्रस्त किसानों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। फलस्वरूप नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग राज्य के वनमंत्री मुनगंटीवार को सौंपे ज्ञापन में की है। इस समय वनमंत्री मुनगंटीवार ने नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
Created On :   18 Dec 2022 2:20 PM IST












