साफ धान ही खरीदी केन्द्रों पर लेकर जाएं किसान - संभागायुक्त

Farmers should bring only clean paddy to the purchase centers
साफ धान ही खरीदी केन्द्रों पर लेकर जाएं किसान - संभागायुक्त
साफ धान ही खरीदी केन्द्रों पर लेकर जाएं किसान - संभागायुक्त

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने आज जबलपुर जिले के पाटन क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों से अपील की कि वे साफ धान खरीदी केन्द्रों पर लेकर जाएं जिससे व्यर्थ की परेशानियों से बचा जा सके। कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज भी इस दौरान उनके साथ मौजूद थीं । संभागायुक्त ने धान उपार्जन केंद्रों के निरीक्षण की शुरुआत आरछा और नुनसर केंद्र से की । श्री अवस्थी ने खरीदी केंद्रों पर धान का विक्रय करने आये किसानों से भी चर्चा की।

उन्होंने किसानों से पूछा कि खरीदी केंद्रों पर उन्हें कोई समस्या तो नहीं आ रही। सभी किसानों ने खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर सन्तोष व्यक्त किया । किसानों ने संभागायुक्त को बताया कि पहले उन्हीं किसानों की धान की तुलाई हो रही है जो पहले अपनी फसल लेकर  खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान किसानों से खरीदी गई धान की अपनी सामने तुलाई भी कराई । उन्होंने खरीदी गई धान के भंडारण और परिवहन में तेजी लाने के निर्देश दिए । श्री अवस्थी ने खरीदी केंद्रों पर बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत  अधिकारियों को दी ।
 संभागायुक्त ने अधिकारियों से  किसानों को भुगतान की प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर संभागायुक्त को बताया गया कि ई - पेमेंट आर्डर जेनरेट करने में आ रही तकनीकी कठिनाइयों की वजह से भुगतान में बिलंब हो रहा है । जल्दी ही इसे दूर कर लिया जाएगा।

संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि किसानों से एफ ए क्यू धान ही खरीदी जाए । उन्होंने किसानों की सहूलियत के लिए खरीदी केंद्रों पर छन्ना और पंखों की उपलब्धता के निर्देश भी दिए अधिकारियों को दिये । श्री अवस्थी ने किसानों से भी आग्रह किया कि खरीदी केन्द्रों पर धान लाने के पहले उसे अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। संभागायुक्त ने सरौंद खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया । उन्होंने उडऩा में शासकीय प्राथमिक शाला स्थित एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य का जायजा भी लिया । उन्होंने शाला में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की ।
 

Created On :   28 Dec 2018 1:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story