खरीफ की बुवाई के लिए जल्दबाजी न करें किसान

Farmers should not be in haste for sowing of Kharif
खरीफ की बुवाई के लिए जल्दबाजी न करें किसान
खरीफ की बुवाई के लिए जल्दबाजी न करें किसान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने किसानों से खरीफ फसलों की बुवाई के लिए जल्दबाजी न करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मानसून पूर्व बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 17 से 18 जून के दौरान नियमित बारिश होने की संभावना है। इसलिए जब तक 80 से 100 मिली मीटर बारिश नहीं होती है, तब तक किसान फसलों की बुवाई शुरू न करें।  मंगलवार को भुसे ने कहा कि दो बारिश में काफी दिनों का अंतर होने पर किसानों के सामने दोबारा बुवाई की नौबत आती है। इससे फसलों के बीज व खाद और मजदूरों की मजदूरी का नुकसान होता है। भुसे ने कहा कि खरीफ फसलों के बीज और खाद अधिक कीमत पर बेचने की शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर अलग से कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा किसान मंत्रालय के स्तर पर शिकायत करते हैं तो कुछ ही घंटों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। भुसे ने कहा कि किसानों के फसल बीमा के लिए बीड़ पैटर्न पूरे राज्य में लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की गई है। केंद्र की ओर से मंजूरी मिलती है तो फसल बीमा कंपनियों को मुनाफा और नुकसान दोनों स्थिति में जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। 

किसानों को मिले सिर्फ 900 करोड़ 
भुसे ने कहा कि साल 2020 में फसल बीमा के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और किसानों की किश्त मिलाकर 5 हजार 800 करोड़ रुपए जमा हुए थे। लेकिन फसल बीमा कंपनियों ने किसानों को अब तक केवल 900 करोड़ रुपए नुकसान भरपाई के रूप में उपलब्ध कराया है। भुसे ने कहा कि फसल बीमा योजना के नियमों को सरल बनाने की आवश्यकता है। इस संबंध में केंद्र सरकार को अवगत कराया गया है। 

Created On :   15 Jun 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story