- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- farmers should not use unnecessary pesticides : Pandurang Phundkar
दैनिक भास्कर हिंदी: फलों और सब्जियों में अनावश्यक कीटनाशकों का उपयोग न करें किसान : कृषि मंत्री फुंडकर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के किसान फलों और सब्जियों में अनावश्यक कीटनाशकों और हार्मोन का उपयोग न करें। प्रदेश के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने किसानों से यह अपील की है। प्रदेश सरकार ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर किसानों को सावधानी बरतने को कहा है।
रविवार को फुंडकर ने कहा कि कोल्हापुर के शिरोल तहसील में जांभली गांव से हरी मिर्च का निर्यात किया जाता है। निर्यात की जाने वाली हरी मिर्च के नमूने लिए गए थे, जिसमें फेंप्रोपैथीन कीटनाशक के अंश का प्रमाण पाया गया। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के रिपोर्ट में इसका उल्लेख है। इसके मद्देनजर कृषि मंत्री ने कहा कि फलों और सब्जियों में ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन और मोनोक्रोटोफॉस कीटनाशक का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
कृषि मंत्री ने कहा, 'फसलों में कीटनाशकों और हार्मोन का ज्यादा उपयोग से मानव के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो सकता है। इसके साथ ही कैंसर के रोग की संभावनाएं हो सकती है।' फुंडकर ने कहा कि राज्य में फलों और सब्जियों का निर्यात करते समय उसका दर्जा बरकरार रखना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो आयात करने वाले देश हमारे यहां के फलों और सब्जियों को लेने पर प्रतिबंध लगा सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl