- Home
- /
- बारिश संतोषजनक होने पर ही बुआई करें...
बारिश संतोषजनक होने पर ही बुआई करें किसान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के किसान मानसून के आगमन के बाद जब तक समाधानकारक बारिश नहीं होती तब तक अपने खेतो में बुआई न करें, ऐसा आह्वान जिला कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने किया है। मौसम विभाग द्वारा जताए गए अनुमान के तहत 10 जून तक मानसून की दस्तक जताई गई थी। लेकिन कई बार किसान मानसून की पहली बारिश होते ही आननफानन में अपने खेत में बुआई कर देते हंै। लेकिन बाद में बारिश नहीं होने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में अनेक किसान परेशान होकर गलत कदम उठाते है आैर बाद में बारिश होने पर अनेक किसानों को दोबारा बुआई करनी पड़ती है।
जिले में हर वर्ष होनेवाली किसान आत्महत्या आैर बारिश के अभाव में होनेवाले नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग ने इस बार पहले से ही जिले के किसानों में जनजागरण व कार्यशाला लेते हुए जब तक 75 से शत प्रतिशत बारिश नहीं होती तब तक अपने खेतों में बुआई न करने का आह्वान किया है। जिला कृषि विभाग द्वारा खेत बुआई से लेकर बीज खरीदी के लिए रोजाना ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न तहसीलो में बैठक लेकर किसानों को मार्गदर्शन देना भी शुरू किया है। साथ ही बुआई के लिए प्रात्यक्षिक भी देकर बुआई की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। 95 प्रतिशत गांव में अब तक इस बाबत बैठक ली जा चुकी है। किसानों को बुआई को लेकर कोई समस्या हो अथवा कोई सुझाव लेना हो तो संबंधित किसान समीप के कृषि केंद्र या जिला कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर जानकारी ले सकते है।
Created On :   9 Jun 2022 2:46 PM IST