- Home
- /
- अंकुरण क्षमता वाले बीजों का ही...
अंकुरण क्षमता वाले बीजों का ही उपयोग करें किसान : कडू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किसानों ने अंकुरण क्षमता की जांच किए हुए घर के बीज का ही उपयोग करना चाहिए। बीज महोत्सव के माध्यम से किसानों को विश्वसनीय और उत्कृष्ट अंकुरण बीज एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाएंगे, यह विश्वास राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किसानों को दिलाया। उन्होंने कहा कि, सरकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। चांदुर बाजार में प्रहार कार्यालय के प्रांगण पर बुधवार 1 जून को आयोजित बीज महोत्सव में वह बोल रहे थे। इस अवसर पर विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, चांदूर बाजार की तहसील कृषि अधिकारी फाल्गुनी ननिर, अचलपुर की तहसील कृषि अधिकारी स्नेहल ढेेंबरे आदि मौजूद थे। महोत्सव में उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन करते हुए मंत्री कडू ने बीज उत्पादक किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । वैज्ञानिक पद्धति से बीज तैयार करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी आयोजित करेंगे, ऐसा कहा। बीज महोत्सव में व्यक्तिगत किसान, किसान समूह, किसान उत्पादक कंपनी, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विद्यापीठ बीज बिक्री के लिए रखे थे। तथा अनेक स्टॉल का समावेश था।
Created On :   2 Jun 2022 2:32 PM IST