- Home
- /
- जब्त की गई जमीन पर किसानों ने की...
जब्त की गई जमीन पर किसानों ने की बुआई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के तहत देवगांव में स्थित शेतकरी सहकारी शक्कर कारखाने की बैंक द्वारा जब्त की गई जमीन पर वहीं के कुछ किसानों द्वारा जबरन बुआई करने के चलते तलेगांव दशासर पुलिस ने तीन किसानों पर मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार नागपुर के इनकम टैक्स कालोनी निवासी संतोष श्रीकृष्ण मैदानकर ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि देवगांव कारखाने पर महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक मंुबई का बकाया कर्जा रहने से वसूली के लिए बैंक ने कारखाने पर नियुक्त प्राधिकारी तथा अमरावती जिलाधिकारी की ओर से कारखाने की कुल 67 हेक्टेअर आर जमीन समेत समूची स्थायी संपत्ति जब्त की थी। तभी से संपत्ति बैंक के ताबे में है। इस संपत्ति की सुरक्षा के लिए बैंक द्वारा एजेंसी नियुक्त की गई है। किंतु नियुक्त अधिकारी के साथ विवाद कर नागापुर निवासी चंदू रामराव ठाकरे (62), किरण महादेवराव सौंदलकर(39) ने जब्त जमीन पर बुआई की। शिकायत पर तलेगांव पुलिस ने दोनों किसानों के खिलाफ धारा 448, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   28 Jun 2022 3:06 PM IST