लोडशेडिंग से त्रस्त किसान पहुंचे बिजली विभाग के कार्यालय पर 

Farmers suffering from loadshedding reached the office of electricity department
लोडशेडिंग से त्रस्त किसान पहुंचे बिजली विभाग के कार्यालय पर 
चक्काजाम की चेतावनी  लोडशेडिंग से त्रस्त किसान पहुंचे बिजली विभाग के कार्यालय पर 

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तहसील के आठ गांवाें में पिछले अनेक दिनों से बिजली विभाग द्वारा अघोषित लोडशेडिंग शुरू की गयी है। लोडशेडिंग के कारण फसलें कुम्हलाने लगी है। फसलों को नवसंजीवन देने लोड़शेडिंग को बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने गड़चिरोली जिला मुख्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के कार्यालय पर दस्तक दी। विभिन्न मांगों का ज्ञापन अधीक्षक अभियंता को सौंपा गया। लोड़शेडिंग को बंद नहीं करने पर सोमवार को ग्राम नारायणपुर में चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, तहसील के नारायणपुर, मेड़ाराम, आदिमुत्तापुर, नंदीगांव, लक्ष्मीपुर, तिगलगुड़म, मुर्रीगुडम और तमंदला आदि गांवों में पिछले कुछ दिनों से अघोषित लोडशेडिंग जारी है। इस वर्ष खरीफ सत्र के दौरान अतिवृष्टि के चलते किसानों को पहले ही नुकसान का मंजर देखना पड़ा। वर्तमान में किसानों के खेतों में धान, कपास और मिर्च की फसलें मौजूद हैं। लेकिन सिंचाई के अभाव में फसलें कुम्हलाने लगी हैं। विभाग द्वारा शुरू की गयी लोडशेडिंग के कारण किसान अपनी फसलों को सिंचित नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने इसके पूर्व तहसील मुख्यालय सिरोंचा पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन अधिकारियों ने ध्यानन नहीं दिया।  शनिवार को किसानों ने सीधे गड़चिरोली पहुंचकर विभाग के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। लोडशेडिंग बंद न करने पर सोमवार को नारायणपुर गांव में चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय दी गयी। इस समय भाजपा के युवा नेता संदीप कोरेत, व्यंकटना भिमकरी, पांते मलय्या, अशोक इंगीली, नागराजू इंगीली, मधुकर इंगीली, अशोक हरि, आनंद रापेल्ली, स्वामी नुसेट्टी, दुर्गय्या तोंबेरा, मोरे मारान्ना, राजबाबु नुकूम, संपत दाया, किष्टय्या कडेकरी समेत दर्जनों की संख्या में अन्य किसान उपस्थित थे। 
 

Created On :   6 Nov 2022 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story