पांच माह से रोका था किसानों के गन्ने का बिल, आंदोलन करते ही किया भुगतान

Farmers sugarcane bill was stopped for five months, paid as soon as they agitated
पांच माह से रोका था किसानों के गन्ने का बिल, आंदोलन करते ही किया भुगतान
पांच माह से रोका था किसानों के गन्ने का बिल, आंदोलन करते ही किया भुगतान

डिजिटल डेस्क, माजलगांव।  पांच माह से रुका गन्ने का बिल आंदोलन के फौरन बाद अदा कर दिया गया। शंभुमहादेव इंडस्ट्रीज के गन्ना बिल का पांच महीने से भुगतान नहीं किया था।  माजलगांव तहसील से किसानो का बकाया बिल का भुगतान करने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा आंदोलन करते ही इंडस्टीज प्रशासन ने किसान के बिल का भुगतान किया। 

शंभुमहादेव इंडस्ट्रीज द्वारा  माजलगांव तहसील के मोठीवाडी, राजेगांव,कवडगांव देवडी, सहित आसपास गांव  के किसानों का पांच महीने से गन्ने का बिल का भुगतान नही किया गया था। इसके चलते शिवसेना जिलाप्रमुख आप्पासाहब जाधव के नेतृत्व में शंभुमहादेव इंडस्ट्रीज के सामने आंदोलन किया गया। आंदोलन करते ही  पांच महीनों से बकाया बिल का चेक देकर भुगतान किया गया।  इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख जाधव, एम डी, अतुल उगले, नामदेव सोजे, समाधान बडे, बलीराम बादाडे, विष्णु खेञी, राजाराम पास्टे, भगवान यादव सहित बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति थी।

Created On :   4 Aug 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story