किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं

Farmers take advantage of the schemes of the Agriculture Department
किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं
गड़चिरोली किसान कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। किसान अपनी जमीन की क्षमता को देखकर फसलों का नियोजन करें। इससे फसलों पर कीटों का आक्रमण कम होता है। कम खर्च में अधिक उत्पादन होता है। सभी किसान कृषि विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाकर प्रगति करें। यह आह्वान वडसा के उपविभागीय कृषि अधिकारी निलेश गेडाम ने किया। दत्त जयंती पर नैनपुर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मार्गदर्शन करते हुए वह बोल रहे थे। उन्होने आगे कहा कि, कृषि विभाग की सभी योजना के लिए एक आवेदन, रबी फसलों का नियंत्रण कैसे करें। पानी की बचत उपक्रम अंतर्गत नाले में बांध निर्माण करने, आवश्यकता अनुसार फसलों की सिंचाई करें। कृषि सहायक कल्पना ठाकरे ने महाडीबीटी, अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए सूक्ष्म सिंचाई व पीएमएफएमई के लिए आवेदन कर अपनी प्रगति करें। लोगों के सहयोग से अधिक से अधिक वनराई बांध निर्माण करने का आह्वान किया गया। इस समय आरमोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णा गजबे, पूर्व पंस सभापति परसराम टिकले, पूर्व उपाध्यक्ष मोतीलाल कुकरेजा, आशीष घोरमोडे, चंद्रकांत ढोंगे, साईदास राऊत, नारायण राऊत, देवीदास मेश्राम समेत गांव के महिला-पुरुष, युवक-युवती उपस्थित थे। 

 


 

Created On :   11 Dec 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story