नाफेड की चना खरीदी बंद होने से किसान खफा

Farmers upset due to the closure of Nafeds gram purchase
नाफेड की चना खरीदी बंद होने से किसान खफा
अमरावती नाफेड की चना खरीदी बंद होने से किसान खफा

डिजिटल डेस्क, तिवसा (अमरावती) । नाफेड द्वारा अचानक चना की खरीदी बंद करने से किसान संतप्त है। अनेक किसानों ने  तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और  चना खरीदी तत्काल शुरू करने की मांग की।  जानकारी के अनुसार इस वर्ष किसानों ने बड़ी मात्रा में चने की फसल ली है। नाफेड को चना बेचकर उचित मुआवजा मिलने की आस किसानों को थी। अनेक किसान बेचने के लिए खरीदी-बिक्री केंद्र पर चना ले आए थे।  लेकिन 29 मई को कृषि उपज मंडी समिति की ओर से अचानक खरीदी बंद किए जाने की बात कही गई। इधर किसानों का कहना था कि दो माह पहले ही किसानों ने चने का अधिकृत पंजीयन किया था। उसके अनुसार चना कृषि उपज मंडी समिति की कस्टडी में लाया गया था। अब उस माल की जिम्मेदारी कृषि उपज मंडी समिति की है। इस कारण सरकार को तत्काल नाफेड की चना खरीदी शुरू करनी चाहिए। अन्यथा किसान आंदोलन करेंेगे। इस तरह की चेतावनी किसानों ने तहसीलदार दत्तात्रय पंधरे व सहायक निबंधक कार्यालय को दी है। इस समय तहसील के विविध गांव के निरंजन तालन, विनायक केने, अनिल आसोडे, अतुल चितारे, विशाल गोटे, देवेंद्र खाकसे, शरद ठाकरे, राजेश निवल, गजानन लढ्ढा, आशीष माहोरे, अनिकेत खाकसे, शरद इंगोले, संगीता देशमुख, सरदार खां पठान, प्रफुल गंधे, प्रवीण अडसड, निलेश मुंदाने, प्रवीण केने, दिनेश वानखडे समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। 
 

Created On :   4 Jun 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story