- Home
- /
- 3 माह तक किसान रेल में मिलती रहेगी...
3 माह तक किसान रेल में मिलती रहेगी 50% की छूट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसानों के लिए चलाई जाने वाली किसान रेल में किसानों को माल ढुलाई में 50 प्रतिशत छूट देने की अवधि 3 माह के लिए बढ़ा दी गई है। मार्च महीने के अंत तक यह लाभ मिलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह से मिल रही यह छूट दिसंबर के अंत में खत्म होने वाला था, लेकिन किसान रेल की बढ़ती लोकप्रियता व किसानों को मिलते लाभ को देखते हुए केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया है।
गडकरी ने की थी पहल
नागपुर, अमरावती, वर्धा इन तीन जिलों में हजारों हेक्टेयर संतरे की उपज हर साल होती है। इसके अलावा विदर्भ में फल, सब्जी की उपज भी बड़े पैमाने पर होती है। इससे पहले कृषि उपज को ट्रकों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर पहुंचाया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह व्यवस्था लगभग थम गई थी। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इस बीच रेलवे के माध्यम से किसानों की उपज को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की ओर से पहल की गई।
दिशा-निर्देश जारी
आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत ऑपरेशन ग्रीन के साथ किसान रेलवे की व्यवस्था की गई। हालांकि इसमें अभी तक किसानों को पहले स्वयं खर्च करने के बाद ऑनलाइन दस्तावेज आदि की मदद से छूट हासिल करनी पड़ती थी, जो किसानों के लिए काफी परेशानी भरा था। ऐसे में 3 अक्टूबर को मध्य रेलवे नागपुर मंडल के कार्यालय में केंद्रीय मंत्री द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के साथ बैठक कर किसानों को माल आवागमन में किसान रेल में 50 प्रतिशत छूट देने की बात रखी थी। खाद्यान्न मंत्रालय ने रियायत की सहुलियत पहले देने की बात कही थी, जिसे दस दिन के भीतर मंजूर कर लिया गया है। इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुनाफा मिलता रहेगा
किसानों की उपज सही समय पर बाजार में पहुंचाने के पीछे उद्देश्य है कि संतरा, आम, केला, किवी, लीची, पपीता, नींबू, अनार आदि फल सब्जियां आसानी से और सुरक्षित पहुंच सकें। दिसंबर में किसानों की रियायत खत्म हो गई थी, जिसके बाद किसानों को किसान रेल से की जाने वाली माल ढुलाई से ज्यादा मुनाफा मिलना संभव नहीं था। ऐसे में हाल ही में किसानों को छूट देने की अवधि 3 माह के लिए बढ़ा दी गई है। इससे इसका लाभ उन्हें मिलता रहेगा।
अवधि बढ़ाई
किसानों को किसान रेल में की जाने वाली माल ढुलाई पर 50% मिलने वाली रियायत की अवधि को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है।
एस. जी. राव, एसीएम, मध्य रेलवे, नागपुर मंडल
Created On :   4 Jan 2021 4:59 PM IST