- Home
- /
- काले झंडे फहराकर किसान करेंगे...
काले झंडे फहराकर किसान करेंगे तेलंगाना की मेडीगड्डा परियोजना का विरोध

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तेलंगाना राज्य की मेडीगड्डा सिंचाई परियोजना के कारण सिरोंचा तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों की खेती नदी में समा गई है। किसानों पर अब भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। मेडीगड्डा परियोजना द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया कर लांबडपल्ली की तर्ज पर किसानों को मुआवजा देने की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन सरकार और प्रशासन इस ओर अनदेखी कर रहे हैं। इसी कारण इस गंभीर समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराने महाराष्ट्र दिवस पर 1 मई को पीड़ित किसान अपने घरों पर काले झंडे फहराकर मेडीगड्डा परियोजना के साथ सरकार और प्रशासन का निषेध करेंगे। इस संबंध का ज्ञापन शुक्रवार को भाजपा के अनुसूचित जनजाति सेल के प्रदेश सदस्य संदीप कोरेत और किसानों ने स्थानीय तहसीलदार को सांैपा। अपने ज्ञापन में कोरेत ने बताया कि, मेडीगड्डा परियोजना से छोड़े जाने वाले पानी के कारण सिरोंचा तहसील के सोमनुर, गुम्मलकोंडा, मुकड़ीगुट्टा, मुत्तापुर माल, मुत्तापुर चक, टेकडामोटला, सुंकरअल्ली, अासरअल्ली, गोल्लागुड़म, बेराईगुडम, गेरापल्ली, जंगलपल्ली, अंकिसा, लक्ष्मीदेवपेठा समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों की हजारों हेक्टेयर खेती नदी में बह गयी।
खेत पूरी तरह नदी में तब्दील होने से किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। नदी में बह जाने वाली खेती का नापजोख कर पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की आवश्यकता है। मेडीगड्डा प्रोजेक्ट द्वारा उक्त सभी गांवों के 300 से अधिक किसानों की भूमि अधिग्रहित करने का फैसला लिया गया है। मात्र अब तक यह प्रक्रिया आरंभ नहीं गई है। यह प्रक्रिया तत्काल शुरू कर किसानों को मुआवजा देने की मांग भी ज्ञापन से की गयी है। उक्त सभी समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए महाराष्ट्र दिवस पर सभी किसान अपने घरों में काले झंडे फहराएंगे। यह चेतावनी भी कोरेत ने ज्ञापन से दी है। इस समय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दामोधर अरिगेला, सामभम सोमनपल्ली, भास्कर गदीमेटला, भारत कलक्षापवार, साईनाथ राऊत, सूरज दुधीवार, चिरांदर लगारी, संजय मारगोनी, वसंत दुरके, प्रशांत चमकारी आदि समेत अन्य किसान उपस्थित थे।
Created On :   30 April 2022 5:27 PM IST












