बदरीले मौसम से चिंता में किसान, धारणी में हुई बूंदाबांदी

Farmers worried due to inclement weather, drizzle in Dharani
बदरीले मौसम से चिंता में किसान, धारणी में हुई बूंदाबांदी
बदला मौसम का मिजाज बदरीले मौसम से चिंता में किसान, धारणी में हुई बूंदाबांदी

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। मेलघाट के धारणी तहसील में बीते दो दिनों से बदरीले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को सुबह से ही बदरीला मौसम था। दोपहर में बंूदाबांदी हुई। मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से रबी की फसलों को नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बीते कुछ वर्षों से किसानों को एक के बाद एक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम का मिजाज बदलने से फसलों का नुकसान हो रहा है। इस वर्ष खरीफ की फसलों की कटाई के समय बेमौसम बारिश ने दस्तक देने से फसलों का भारी नुकसान हुआ था। इस संकट से जैसे तैसे बाहर निकलकर किसानों ने रबी की बुआई की थी। किंतु अब बीते दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। बदरीला मौसम होने से किसानों में चिंता देखी जा रही है। सोमवार की रात और मंगलवार को दोपहर के बाद तहसील के ग्रामीण अंचल में बूंदाबांदी हुई। जिसकी वजह से चना, गेहूं की फसलों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही संक्रामक बीमारियांे के पांव पसारने की भी आशंका बढ़ गई है। 
 

Created On :   9 March 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story