तेज रफ्तार बाइक बस से जा भिड़ी, दो युवकों की मौत

Fast speed bike collides with bus near chandrapur, two youth died
तेज रफ्तार बाइक बस से जा भिड़ी, दो युवकों की मौत
तेज रफ्तार बाइक बस से जा भिड़ी, दो युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। तेज रफ्तार से आ रही बाइक एक निजी बस से जा भिड़ी जिससे हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूल-नागपुर मार्ग पर मारेगांव के पास बाइक क्रमांक MH-40-BD-2407 से दो युवक जा रहे थे। तभी चालक का नियंत्रण छूटा और वह सामने से आ रही बस क्रमांक MH-40 BG-6522 से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  मृतकों के नाम प्रकाश धंदरे (30 ) व बालू सिडाम (28) बताये जाते हैं । दोनों सिंदेवाही के एकराभुज गांव के रहने वाले हैं। दोनों युवक खरगोश लेकर जा रहे थे,दुर्घटना में खरगोश की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   25 Feb 2019 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story