- Home
- /
- पिता हत्याकांड का आरोपी , पुत्र...
पिता हत्याकांड का आरोपी , पुत्र चोरी प्रकरण में पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सक्करदरा पुलिस ने तीन नाबालिग चोरों को हिरासत में लेकर उनसे ई-रिक्शा की 15 बैटरियां व एक दोपहिया वाहन सहित 87 हजार रुपए का माल जब्त किया है। बैटरियां खरीदने वाले आरोपी शेख शोएब शेख सत्तार (24), यासीन प्लॉट, बड़ा ताजबाग और साहिल लतीफ पठान (22), म्हालगी नगर, बेसा पावर हाउस, हुडकेश्वर निवासी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। तीनों नाबालिग (विधि संघर्षग्रस्त बालक) में से एक के पिता एक हत्याकांड में नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। नाबालिग मौज-मस्ती के लिए चार्जिंग पर लगी बैटरियां चुराते थे। इसके लिए वे रात में दोपहिया वाहन पर तिबल सीट घूमते थे। बैटरियां चुराने के बाद गैराज में काम करने वाले आरोपी शेख शोएब और साहिल पठान को बेच देते थे।
मामला दर्ज होने के दो दिन बाद पकड़े गए :नवीन बीड़ीपेठ, सक्करदरा निवासी राजेंद्र बोरेकर (48), ई-रिक्शा चलाता है। गत 31 अक्टूबर को वह बैटरियां चार्जिंग पर लगाकर सो गया। रात करीब 3.30 बजे जब नींद खुली तो बैटरियां गायब थीं। उसने सक्करदरा थाने में चोरी की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर गुप्त सूचना व तकनीकी आधार पर तीन नाबालिग चोर को पकड़ा। पुलिस को पता चला कि, एक नाबालिग का पिता नागपुर की सेंट्रल जेल में हत्या के प्रकरण में बंद है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ में 15 बैटरियां जब्त की। घटना के समय उपयोग में लाया गया दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-एफ.बी.-3042) भी जब्त किया है। चोरी की बैटरियां आरोपी शेख शोएब और साहिल पठान खरीदते थे। इन पर भी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय पाटील के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है।
Created On :   6 Nov 2022 6:48 PM IST