पिता और दादा ने मासूम की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Father and grandfather killed innocently, both arrested
पिता और दादा ने मासूम की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पिता और दादा ने मासूम की ली जान, दोनों आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उमरेड तहसील में बेला थानांतर्गत पिता और दादा ने ही अपहरण कर मासूम पुत्री की गला घोंटकर हत्या कर दी। सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को पुल के ही नीचे दफना दिया। आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। 

शादी समारोह से अपहरण किया 
मामला ढवलपेठ का है। मोहन काले और उसका पुत्र गजानन काले (28) मजदूरी करते हैं। करीब आठ नौ वर्ष पहले गजानन की ज्योति से शादी हुई थी। कुछ वर्ष के बाद घरेलू विवाद होने लगे। इस बीच ज्योति ने पुत्री बिजली को जन्म दिया। विवाद फिर भी कम नहीं हुआ। करीब एक वर्ष पहले ज्योति बिजली को लेकर मायके चली गई और दोबारा कभी भी गजानन के पास नहीं आने का फैसला सभी को बता दिया। समय निकलता गया और बिजली 7 साल की हो गई। 

शादी में हुई मुलाकात 
बेला में ज्योति और गजानन के रिश्तेदार की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए बिजली भी मां ज्योति के साथ आई हुई थी। गजानन और उसके पिता ने बिजली से बातें भी की। फिर साथ चलने के लिए कहा, लेकिन बिजली ने मना कया। मौका देख बाप-बेटे वहां से उसे लेकर फरार हो गए। इस बीच वह मां के लिए चिल्लाती रही और वे उसे चुप रहने को कह रहे थे। इस दौरान ही मुंह बंद करने से अचानक वह खामोश हो गई। डर से बाप-बेटे की हालत खराब हो गई। दोनों ने आपस में फैसला किया और तस्दीक के लिए फिर से गला घोंट दिया। इसके बाद जंगल इलाके में ही नहर के पुल के नीचे उसे दफना दिया। 

26 तक पीसीआर
 इधर, शादी समारोह से बिजली के अचानक गायब होने से उसकी मां ज्योति परेशान हो गई। खोजबीन के बाद भी बिजली का कोई पता नहीं चला। शादी में आए कई लोगों का कहना था कि उन्होंने गजानन के साथ बिजली को देखा था। इसके बाद मामला बेला थाने पहुंचा।  संदेह के आधार पर पुलिस ने गजानन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। पिता मोहन की मदद से बिजली का अपहरण और हत्या करने की बात स्वीकार की। उन्हें गिरफ्तार कर उमरेड कोर्ट में पेश किया गया। 26 तारीख तक उन्हें पीसीआर में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   24 Feb 2021 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story