- Home
- /
- पानी निकालते समय कुएं में गिरे ...
पानी निकालते समय कुएं में गिरे पिता -पुत्र की मौत

डिजिटल डेस्क, बीड। कुएं का पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से गिरे पिता को बचाने के लिए पुत्र ने कुएं में छलांग लगा दी। दोनों को भी कुएं में तैरना नहीं आने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना जिले के परली तहसील के दादाहरी वडगांव के खेत में घटी । जानकारी के अनुसार शेख सादेक (निवासी बरकत नगर परली जिला बीड ) अपने परिवार को लेकर दादाहरी वडगांव के खेत में गए थे शेख सादेक कुएं से पीने के लिए पानी निकाल रहे थे तभी उनका पैर फिसल गया और कुएं में जा गिरे इस दौरान कुएं के पास खडे़ हुए पुत्र रफीक ने पिता को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी दोनो को तैरना नहीं आता था । परिवार ने मदद के लिए लोगों को आवाज दी किंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी । लोगों ने पिता - पुत्र दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले । पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । पंचनामा कर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया । आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   14 May 2022 7:26 PM IST