छलका पिता का दर्द, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Father appeal in court against murder of his son
छलका पिता का दर्द, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
छलका पिता का दर्द, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सागर में रहने वाले एक पिता ने अपने पुत्र की आरोपित तौर पर हुई हत्या की निष्पक्ष जांच की राहत चाहते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पिता का आरोप है कि उसके जवान बेटे को जलाकर मार डाला गया, लेकिन पुलिस न तो सही ढंग से जांच कर रही और न ही सबूत जुटा कोई प्रयास कर रही है। पिता का आरोप है कि इस हत्या के लिए उसके पुत्र की प्रेमिका व उसकी मॉ जिम्मेदार हैं। इन आरोपों को संजीदगी से लेते हुए जस्टिस वंदना कसरेकर की एकलपीठ ने शासकीय अधिवक्ता को निर्देश लेकर अपना पक्ष रखने कहा है।

सागर निवासी गोविंद बख्शी की ओर से दायर इस याचिका में आरोप है कि उसके पुत्र अमन बख्शी की उसकी प्रेमिका व उसकी मॉ ने प्रेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। अस्पताल में उपचार दौरान उनके पुत्र की 30 मई 2015 को मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान पुलिस ने उसके पुत्र के बयान नहीं लिए। आरोप है कि जांच अधिकारी ने मनगढ़ंत कथन तैयार किये हैं। आरटीआई के तहत मिली जानकारी का हवाला देकर याचिका में दावा किया गया है कि जांच में लापरवाही बरतने पर जांच अधिकारी के खिलाफ 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

याचिकाकर्ता का यह भी आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या 10 लाख रुपये कीमत वाले एक फ्लैट को हड़पने के लिये उसकी प्रेमिका व उसकी मॉ ने की है। इन आधारों पर निष्पक्ष जांच के निर्देश सागर पुलिस को दिए जाने की प्रार्थना करते हुए यह याचिका दायर की गई। मामले पर हुई प्रारंभिक सुनवाई के बाद अदालत ने शासकीय अधिवक्ता को निर्देश प्राप्त करने कहा है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रशांत अवस्थी, आशीष असीम त्रिवेदी पैरवी कर रहे हैं।

Created On :   5 July 2017 11:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story