नशे की दवा देकर करता था नाबालिग बेटी से रेप, 50 वर्षीय कलयुगी पिता गिरफ्तार

Father arrested for raping his minor daughter
नशे की दवा देकर करता था नाबालिग बेटी से रेप, 50 वर्षीय कलयुगी पिता गिरफ्तार
नशे की दवा देकर करता था नाबालिग बेटी से रेप, 50 वर्षीय कलयुगी पिता गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार के आरोप में भिवंडी पुलिस ने 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की दवा देकर लड़की को हवस का शिकार बनाता था। गुरूवार को आखिरकार साहस जुटाकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पद्मानगर इलाके में रहने वाली पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी पिता उसे नशीली गोलियां खिलाता था। इसके बाद जब घर के दूसरे सदस्य सो जाते थे तो मुंह दबाकर उसके साथ बलात्कार करता था। लड़की के मुताबिक आरोपी अक्टूबर 2017 से उसके साथ बलात्कार कर रहा था। लड़की विरोध करती को आरोपी उसकी मां और भाई बहनों की हत्या की धमकी देता।

लगातार बलात्कार का शिकार हो रही पीड़िता ने किसी तरह साहस जुटाया और पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 के तहत बलात्कार और धमकाने के साथ-साथ पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।   

Created On :   9 Nov 2018 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story