ट्रक दोपहिया भिड़ंत में पिता की मौत, बालक जख्मी

Father dies, boy injured in truck two-wheeler collision
ट्रक दोपहिया भिड़ंत में पिता की मौत, बालक जख्मी
दुर्घटना ट्रक दोपहिया भिड़ंत में पिता की मौत, बालक जख्मी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)।   तहसील के खल्लार पुलिस थाना के तहत आनेवाले अंजनगांव मार्ग के इटकी चौफुली में ट्रक और दोपहिया के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना 15 मार्च की सुबह 11.15 के करीब घटित हुई। जिसमें बाइक सवार की पिछली सीट पर बैठा उसका 12 वर्षीय बेटा जख्मी हो गया।

बाइक चालक मृतक का नाम शेख मुकद्दर शेख गफूर (35) बताया जा रहा है। वह दर्यापुर के राणीपुरा बाभली निवासी है। भैंस बिक्री समेत दूध का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करनेवाला शेख मुकद्दर अपने 12 वर्षीय बेटे शोयब को बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अपनी दोपहिया क्रमांक एमएच 27 – एवाय – 5134 से दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी जा रहा था। इस बीच ईटकी स्टॉप के पास चौफुली के सामने एम. एच. 04- बी. जी-4843 क्रमांक के ट्रक को ओवरटेक करते वक्त वह ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गया। इससे मुकद्दर को सिर पर गंभीर चोटें आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। लेकिन 12 वर्षीय शोयब इस हादसे में बाल-बाल बच गया। लेकिन उसे भी आंख और हाथ पर चोटें आईं हैं।

घटना के बाद ट्रेक चालक ट्रक घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खल्लार व दर्यापुर पुलिस ने घटना स्थल पर भेंट देकर पंचनामा कर ट्रक व दोपहिया को जब्त कर लिया। मामले की जांच खल्लार पुलिस कर रही है। घटना की जानकारी शेख परिवार के बीच पहुंचते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आस पड़ोस में भी मातम सा छा गया। शोकाकुल माहौल में मुक्कदर का अंतिम संस्कार किया गया। उसके पीछे मां, भाई, बहन, पत्नी और 3 बेटे का भरापूरा परिवार है।
 

Created On :   16 March 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story