दिव्यांग बेटी से पीछा छुड़ाने पिता ने कर दी हत्या 

Father murdered to get rid of Divyang daughter
दिव्यांग बेटी से पीछा छुड़ाने पिता ने कर दी हत्या 
रूमाल से घोट दिया गला दिव्यांग बेटी से पीछा छुड़ाने पिता ने कर दी हत्या 

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर । शहर के शामनगर स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक निवासी एक पिता ने अपने ही दिव्यांग पुत्री मृणाली को मौत के घाट उतारने की घटना का खुलासा हुआ। मामले में रामनगर पुलिस ने आरोपी पिता विजय नारायण बारापात्रे को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मृणाली मानसिक व शारीरिक रूप से दिव्यांग थी।  23 सितंबर  को मृणाली ने अपने बेड पर ही शौच कर दिया था। यह पिता विजय बारापात्रे से सहा नहीं गया। उसने मृणाली के दिव्यांगता से परेशान होकर  रूमाल से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि मृणाली की तबीयत ठीक नहीं है, जल्दी घर आ जाए।  मृणाली की मां तीन-चार महिलाओं के साथ घर पहुंची और मृणाली को अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जानकारी के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामा कर मर्ग दाखिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृणाली की मौत पर संदेह हुआ। उन्होंने इस संदर्भ में घर के सदस्यों का बयान लेना शुरू कर दिया। मंगलवार को मृणाली की पीएम रिपोर्ट आयी जिसमें उसका गला घोंटने की बात उजागर हुई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पिता विजय बारापात्रे को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 202 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी विजय को 3 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए। मामले की जांच रामनगर पुलिस थाो के पुलिस उपनिरीक्षक स्वप्निल गोपाले, पुलिस हवलदार सुदाम राठोड, सिपाही मंगेश सायंकार आदि ने की।  
 

Created On :   6 Oct 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story