मोबाइल पर चैटिंग करने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने लगा दी कुुएं में छलांग, मौत

Father not allowed chatting on phone, daughter committed suicide
मोबाइल पर चैटिंग करने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने लगा दी कुुएं में छलांग, मौत
मोबाइल पर चैटिंग करने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने लगा दी कुुएं में छलांग, मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन पर घंटों चैटिंग करने वाली बेटी को पिता ने फटकार लगाई और मोबाइल छीन लिया तो नाराज बेटी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके की है। दरअसल नाराज लड़की सोमवार रात को घर छोड़कर चली गई थी मंगलवार को उसके इलाके के ही एक कुएं में लाश मिली।

आत्महत्या करने वाली 22 वर्षीय श्रद्धा ढवले को मोबाइल की लत लग गई थी। वह घंटों मोबाइल पर दोस्तों से चैटिंग करते हुए बिताती थी। एक निजी अस्पताल में बतौर वार्ड बॉय काम करने वाले श्रद्धा के पिता मंगेश ढवले इससे काफी परेशान रहते थे। श्रद्धा 10वीं के बाद पढ़ाई भी छोड़ चुकी थी।

परिवार ने उसे आगे पढ़ाने की कोशिश की, पिता उससे दोस्तों के साथ चैटिंग के बजाय पढ़ाई करने को कहते थे लेकिन श्रद्धा ने आगे पढ़ाई करने से इनकार कर दिया। श्रद्धा के पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात भी वह फोन पर चैटिंग कर रही थी। इससे नाराज होकर उन्होंने मोबाइल छीन लिया।

इसके बाद नाराज श्रद्धा ने उनसे झगड़ा किया और घर से निकल गई। काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवार ने आसपास खोजना शुरू किया लेकिन श्रद्दा का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच घर के पास ही एक कुएं में किसी ने श्रद्धा की लाश देखी इसके बाद परिवार वालों को जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले में एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

Created On :   23 May 2018 6:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story