- Home
- /
- दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से...
दो बच्चों के पिता ने नाबालिग से किया रेप

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। बालाघाट के परसवाड़ा में 17 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोपी दो बच्चों का पिता है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राम पिता चरनदास खांडेकर के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
पिछले दिनों पुलिस ने 17 वर्षीय लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, लड़की की खोज शुरू कर दी थी। गत दिवस पुलिस को जानकारी मिलने पर लड़की को छुड़ा लिया गया। जहां पुलिस को पीड़िता से पता चला कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया है। मेडिकल चेकअप के द्वारा रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को का मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी के द्वारा लड़की के साथ रेप किये जाने से, उसके गर्भवती होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में स्पष्ट Opinion चिकित्सकों ने नहीं दिया है किन्तु ऐसी संभावना जताई जा रही है।
लड़की को भिजवाया गया आश्रय गृह
लड़की को खोजने और उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद, उसके द्वारा परिजनों के साथ नहीं जाने से, उसको बालिका आश्रय गृह भिजवाया गया है।
Created On :   22 July 2017 7:29 PM IST