- Home
- /
- पिता ने खोजबीन की तो असलियत का पता...
पिता ने खोजबीन की तो असलियत का पता चला, बच्चे से भीख मंगवा रहा था बाबा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपाल बाग क्षेत्र में रहने वाले छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले शुभम कोरी का एक बाबा ने अपहरण कर लिया और उससे भीख मंगवाकर अपनी आजीविका चला रहा है। विकलांग बाबा द्वारा पिछले 15 दिनों से तिलवारा में शुभम कोरी से भीख मंगवाने की जानकारी शुभम के पिता मनमोहन कोरी उर्फ बंटी को खुद बेटे की खोजबीन के दौरान तिलवारा पहुंचने पर लगी। तिलवारा के अन्य भिखारियों ने जानकारी दी है कि शुभम को जिस बाबा ने अगवा किया वह उसके पिता बंटी के पहुंचने के एक दिन पहले ही मैहर जाने की बात कह कर रवाना हो गया था। शुभम 20 अप्रैल को अचानक गायब हुआ था और उसे एक ट्राइसाइकिल पर विकलांग बाबा के साथ देखने की बात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन पुलिस कर्मियों का कहना था कि वे इस समय चुनाव में लगे हैं बाद में आना। अब तक तिलवारा पुलिस उसे खोज पाई है और न कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
बाबा लेकर चला गया बच्चे को लेकर
पुलिस के गैर जिम्मेदाराना जवाब के बाद शुभम के पिता बंटी ने खुद ही बालक की खोजबीन शुरू की तो उसे पता चला कि जिस हुलिया के बालक को खोज रहा है वह तिलवाराघाट में देखा गया था। उसके बाद वह जब तिलवारा के पुराने पुल के नीचे पहुंचा तो उसे पता चला कि एक दिन पहले ही शुभम को लेकर बाबा कहीं और चला गया है।
और भी वारदातों का खुलासा होगा
यदि समय रहते पुलिस खोजबीन करती तो अपहरण कर भीख मंगवाने की और भी वारदातों का खुलासा हो जाता। इस मामले में बंटी ने तिलवारा पुलिस को भी जानकारी दी है कि उसके बेटे का अपहरण करने वाले विकलांग बाबा को खोजा जाए, लेकिन न तो अब तक तिलवारा पुलिस उसे खोज पाई है और न कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
Created On :   5 May 2019 4:24 PM IST