पिता-पुत्र जैसे हैं मुख्यमंत्री व राज्यपाल के संबंध

Father-son relationship like chief minister and governor
पिता-पुत्र जैसे हैं मुख्यमंत्री व राज्यपाल के संबंध
पिता-पुत्र जैसे हैं मुख्यमंत्री व राज्यपाल के संबंध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले कुछ दिनों से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साध रहे शिवसेना सांसद संजय राऊत ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल कोश्यारी के संबंध पिता पुत्र जैसे हैं।   राऊत ने राजभवन में करीब 20 मिनट तक राज्यपाल के साथ चर्चा की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सदिच्छा भेंट थी। राज्यपाल हमारे मार्गदर्शक हैं। काफी दिनों से उनसे मेरी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई थी इसलिए मुलाकात करने आया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कोश्यारी जी के संबंध बहुत अच्छे हैं। हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है। उल्लखेनीय है कि पिछले काफी समय से महाविकास आघाड़ी व राज्यपाल के बीच संबंधों को लेकर अक्सर चर्चा रहती है।

Created On :   23 May 2020 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story