औचक निरीक्षण में दिखीं खामियां, शीघ्र हल करने दिलाया विश्वास

Faults seen in surprise inspection, assured to solve them soon
औचक निरीक्षण में दिखीं खामियां, शीघ्र हल करने दिलाया विश्वास
अकोला जेल पहुंचे जिलाधीश औचक निरीक्षण में दिखीं खामियां, शीघ्र हल करने दिलाया विश्वास

डिजिटल डेस्क, अकोला । जिलाधीश निमा अरोरा ने जेल की स्थिति में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बता दें कि जेल में बंद सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से किस तरह की व्यवस्था की जाती है। जेल की समस्याओं तथा वहां की जानकारी लेने के लिए जेल प्रशासन ने जिलाधीश निमा अरोरा को सरप्राईज उपस्थिति दर्ज करने की विनती की थी। जेल प्रशासन द्वारा की गई अपील को जिलाधीश ने संज्ञान में लेते हुए जेल की स्थिति का अधीक्षक की उपस्थिति में जायजा लिया। जेल अधीक्षक ने जेल परिसर की पूरी जानकारी देते हुए वहां की समस्याओं को अवगत करवाया। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधीश ने तत्काल प्रस्ताव तैयार कर सम्बन्धित विभाग की ओर भेजने के आदेश जारी किए। 

भोजन व्यवस्था का निरीक्षण
जेल में बंद कैदियों के लिए प्रशासन की ओर से दी जाने वाले भोजन उनके वजन, अनाज भंडार, बंदियों को मिलने वाले पानी, स्वास्थ्य सुविधा, मनोरंजन कक्ष के अलावा महिला बंदी के कक्ष की भी जानकारी ली। जांच के दौरान जेल में बंद कैदियों ने जिलाधीश को सलामी दी।

बैरकों का लिया जायजा
अकोला जेल में वर्तमान स्थिति में सजायाफ्ता तथा विचाराधीन 441 कैदी बंद हैं जिसमें 31 महिलाओं का समावेश है। जिलाधीश ने सभी बैरकों का जायजा लेते हुए कामकाज की जानकारी ली। जांच के दौरान जेल प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त् किया।

समस्याओं से करवाया अवगत
अकोला जेल की स्थापना 1872 में की गई थी। जेल ने 149 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है, जेल की बनावट काफी मजबूत तथा सुरक्षा व्यवस्था काफी चौक चौबंद रखी गई है। 53 एकड परिसर में फैले जेल परिसर में कैदियों को रखने के अलावा वहां पर कार्यरत कर्मचारी तथा अधिकारियों के लिए निवास स्थान बनाए गए है। लेकिन जेल तथा निवास स्थान की मरम्मत की आवश्यकता होने की जानकारी जेल अधीक्षक सुभाष निर्मल ने जिलाधीश को दी। जिससे उन्होंने तत्काल समस्याओं का प्रस्ताव सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को पेश करने के आदेश दिए। 
 

Created On :   12 Aug 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story