- Home
- /
- असली डिब्बे में नकली माल, सौंदर्य...
असली डिब्बे में नकली माल, सौंदर्य प्रसाधन बेचने वाले गिरोह पर शिकंजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ब्यूटी पार्लर में मोटी रकम खर्च करने के बावजूद इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको लगाया जा रहा सौंदर्य प्रसाधन असली ही होगा। दरअसल अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (FDA) ने हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले पकड़े हैं, जहां ब्यूटी पार्लर में नकली सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में ये भी खुलासा हुआ कि नकली सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाले इन्हीं पार्लरों से असली उत्पादों का पैकेट खरीदते हैं और बेहद सस्ते दामों में नकली उत्पाद भर कर उन्हें ही बेच देते हैं। इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए FDA कानून में संशोधन भी चाहती है। इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।
नागपुर, ठाणे और मुंबई में छापेमारी के दौरान खुलासे
FDA कमिश्नर डॉ. पल्लवी दराडे ने बताया कि हाल ही में नागपुर, ठाणे और मुंबई में छापेमारी के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ लोग नकली सौंदर्य प्रसाधन को असली बोतलों और डिब्बों में भरकर बेंच रहे हैं। छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी ब्यूटी पार्लर से असली उत्पादों के डिब्बे लेते हैं और झोपड़पट्टियों में तैयार किए नकली उत्पाद उसमें डालकर बेंचते हैं। उन्होंने कहा कि 600-700 रुपए में मिलने वाले असली कंपनियों के सौंदर्य उत्पाद की जगह नकली उत्पाद महज सौ रुपयों में ब्यूटी पार्लर और दूसरी जगहों पर बेंचे जाते हैं। आरोपी भंगारवालों से भी असली उत्पादों के पैकेट खरीदते हैं।
कानून में बदलाव के लिए प्रस्ताव
यह गोरखधंधा राज्य के कई इलाकों में संगठित रुप से चलाया जा रहा है। इसलिए इस पर लगाम लगाने के लिए कड़े कानून की जरूरत है। दराडे ने बताया कि हमारी कोशिश है कि सौंदर्य प्रसाधन बेचने वालों के लिए भी लाइसेंस जरूरी किया जाए। इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा गया है। कानून में बदलाव के बाद ऐसे मामलों पर लगाम लगाना आसान होगा।
लोग भी करें मदद
दराडे ने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए लोगों का सहयोग बेहद अहम है। हम ब्यूटी पार्लरों के लिए जल्द ही सर्कुलर जारी करेंगे कि वे अपने पास मौजूद असली सौंदर्य उत्पादों के डिब्बों को भंगार वालों को या नकली उत्पाद बनाने वालों को न बेचें। उन्होंने कहा कि इस मामले में आम लोगों से भी अपील है कि वे सौंदर्य प्रसाधनों के इस्तेमाल के बाद बचे खाली पैकेटों और डिब्बों को काट दें, उसे भंगार में न बेचें और न ही उन्हें फेकें।
Created On :   25 Nov 2017 12:04 AM IST