एफडीए ने पानठेला चालक पर छापा मारा, माल जब्त

FDA raids Panthela driver, confiscated goods
एफडीए ने पानठेला चालक पर छापा मारा, माल जब्त
कार्रवाई एफडीए ने पानठेला चालक पर छापा मारा, माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  प्रतिबंध के बावजूद शहर के पानठेलों में धड़ल्ले से गुटखा व सुगंधित तंबाकू बेचे जा रहे हैं। ऐसे में अन्न व औषधि विभाग की ओर से शहर के बजाजनगर परिसर में 3 पानठेला चालकों पर कार्रवाई कर उनके खिलाफ बजाजनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इनके पास से कुल 4 किलो से ज्यादा का गुटखा, तंबाकू जब्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत 8473 रुपए बताई गई। कार्रवाई सह आयुक्त सुरेश अन्नापुरे के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त अभय देशपांडे के नेतृत्व में की गई। महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2012 से सुगंधित, पान मसाला, गुटखा, सुगंधित सुपारी पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके शहर के कई पानठेला चालक चोरी-छुपे इसकी बिक्री करते हैं। इस संबंध में सूचना मिलने पर बुधवार को एक टीम ने रामदासपेठ परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए बाबा पान सेंटर, ताज फ्रेंड पान शॉप, पांडे पान मंदिर पर कार्रवाई करते हुए व्यवसायियों के खिलाफ में बजाजनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

153 किलो आइस्क्रीम भी जब्त की
अन्न व औषधि विभाग ने आइस्क्रीम दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए 153 किलो की आइस्क्रीम जब्त की, जिसकी कीमत 61,600 रुपए बताई गई। आरोप है कि दुकान मालिक बिना खाद्य लाइसेंस के आइस्क्रीम का व्यवसाय कर रहा था। जानकारी के आधार पर सह आयुक्त सुरेश अन्नापुरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वहीं संदेह के आधार पर आइस्क्रीम के सैंपल भी जांच के लिए भेज गए हैं। यूनिक फ्रोजन फूड कार्पोरेशन में बिना लाइसेंस के आइस्क्रीम बिक्री की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर अन्न सुरक्षा विभाग ने छापा मार कार्रवाई करते हुए 61 हजार से ज्यादा रुपए की आइस्क्रीम जब्त कर संदेह के आधार पर सैपल जांच के लिए भेजे हैं।

Created On :   2 Dec 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story