- Home
- /
- जलाशय के अधूरे निर्माण से चिखलदरा...
जलाशय के अधूरे निर्माण से चिखलदरा में जलसंकट की आशंका

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा अमरावती। चिखलदरा में जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत शक्कर तालाब, काला पानी तालाब और आमझरी का कुआं है। इसमें से शक्कर तालाब का लीकेज बंद करने तथा तालाब क्षेत्र का विस्तार करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन जलाशय का काम अधूरा होने से आने वाले समय में चिखलदरा में जलसंकट की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। हर साल ग्रीष्मकाल में जलकिल्लत की समस्या निर्माण होती है। समस्या का निवारण करने के लिए बैठक आयोजित कर योजना बनाई जाती है। जिसके कारण नागरिक आश्वास्त होते हैं, लेकिन बनाई जाने वाली योजनाएं क्रियान्वित नहीं होने से जलकिल्लत की समस्या निर्माण होती है।
तहसील का शक्कर तालाब उपेक्षित दिखाई देता है। तालाब के विस्तार तथा विकसित करने एवं लीकेज बंद करने का काम अधूरा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा आंदोलन करने पर इस कार्य का शुभारंभ किया गया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने केवल 50 प्रतिशत काम किया। काम अधूरा होने से आने वाले समय में जलकिल्लत की समस्या से यहां के नागरिकों को जूझना पड़ सकता है। इसलिए संबंधित अधिकारियों ने तथा जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। मजीप्रा द्वारा संबंधित विभाग को स्मरण पत्र भी दिया गया है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। कार्य के प्रति यदि ऐसी ही उदासीनता रही तो जल के लिए भविष्य में त्राहि-त्राहि मच जाएगी।
Created On :   28 April 2022 3:05 PM IST