कर्ज से तंग आकर किसान ने पिया जहर, हुई मौत, परिजनों के आरोप- कर्ज पटाने बैंक कर्मी बना रहे थे दबाव

कर्ज से तंग आकर किसान ने पिया जहर, हुई मौत, परिजनों के आरोप- कर्ज पटाने बैंक कर्मी बना रहे थे दबाव
मध्य प्रदेश कर्ज से तंग आकर किसान ने पिया जहर, हुई मौत, परिजनों के आरोप- कर्ज पटाने बैंक कर्मी बना रहे थे दबाव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मोहखेड़ के ग्राम राजेगांव के एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर बुधवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली। मृत किसान के बेटे का आरोप है कि पिता पर साढ़े तीन लाख रुपए का बैंक कर्ज था। मौसम की मार के चलते लगातार चौपट हो रही फसल की वजह से पिता कर्ज नहीं पटा पा रहा था। दूसरी ओर कर्ज पटाने बैंक कर्मियों का दबाव था। जिससे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली।राजेगांव निवासी ३० वर्षीय दुर्गेश चौधरी ने बताया कि ५४ वर्षीय पिता रामपत पिता गनपत चौधरी के पास लगभग चार एकड़ खेत है। किसानी के लिए उन्होंने बैंक से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए कर्ज लिया था। कर्ज न पटने से पिता रामपत कई दिनों से तनाव में थे। बुधवार सुबह पिता ने जहर का सेवन  कर लिया। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृत किसान के परिवार में उनकी पत्नी कुसमीरा चौधरी, बड़ा बेटा दुर्गेश और छोटा रितेश चौधरी है।

सात दिन के अल्टीमेटम के बाद से था तनाव में-

मृतक रामपत चौधरी के रिश्तेदार गोरखपुर निवासी संतोष कड़वे ने बताया कि २७ अक्टूबर को बैंक कर्मचारी मौसिया रामपत के घर आए थे। बैंक कर्मचारियों ने धमकी देते हुए रामपत को सात दिनों के भीतर रुपए लौटाने कहा था। इसके बाद से रामपत तनाव में था। इसी तनाव में बुधवार सुबह रामपत ने जहर पीकर जान दे दी।

अधिक बारिश की वजह से फसल चौपट-

मृत किसान के रिश्तेदारों ने बताया कि अधिक बारिश होने की वजह से रामपत के खेत में लगी फसल खराब हो गई थी। मौसम की मार के चलते उपज नहीं आ पाई। जिसकी वजह से रामपत कर्ज नहीं पटा पा रहा था। बैंककर्मियों के लगातार दबाव से रामपत और पूरा परिवार तनाव में था।

क्या कहते हैं अधिकारी-

मृतक के परिजनों के बयान में किसान के कर्ज से परेशान होने की बात सामने आ रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रामपत ने २०२० में २ लाख १७ हजार और २०२१ में ६५ हजार का कर्ज लिया था। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

- गोपाल घासले, टीआई, मोहखेड़

Created On :   3 Nov 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story