भोपाल में लव जिहाद : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खत्म की जिंदगी

Fed up with eve teasing, girl commits suicide in Bhopal
भोपाल में लव जिहाद : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खत्म की जिंदगी
भोपाल में लव जिहाद : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने खत्म की जिंदगी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी भोपाल में  लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक छात्रा छेड़छाड़ से इतनी परेशान हो गई कि उसे खुदकुशी के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आया। आखिरकार उसने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। बताया जा रहा है कि दानिश नाम का शख्स उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था।


गौरतलब है कि दुर्गा नगर में रहने वाली 19 साल की आरती रॉय गीतांजलि कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बतााया जा रहा है कि दानिश नाम का एक शख्स आए दिन उससे छेड़ाछड़ करता रहता था। इसी छेड़छाड़ से बचने के लिए वो अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ कॉलेज जाती थी। बताया ये भी जा रहा है कि शनिवार के दिन भी दानिश ने आरती से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की थी। इसी के बाद आरती ने घर लौटकर फांसी लगा ली।

 

मां, क्या लड़की होना कलंक है ?

आरती की मां आशा रॉय ने बताया कि वो हमेशा पूछती रहती थी कि मां क्या लड़की होना कलंक है। उन्होंने बताया कि आरती हमेशा दानिश की छेड़छाड़ के बारे में बताती थी। वो कहती थी कि उसे कॉलेज जाने में भी डर लगता है। दानिश ने कई बार उससे मारपीट भी की थी। यही कारण है कि वो आरती को परिजन कॉलेज छोड़ने जाते थे। आरती की मां ने बताया कि एक बार दानिश ने आरती के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। जिससे आरती को काफी चोट भी आई थी।
 

मामला दर्ज, जांच शुरू

वहीं आरती के फांसी लगाने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Created On :   12 March 2018 11:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story