- Home
- /
- कॉलेज में शुल्क वसूली जारी, नहीं लग...
कॉलेज में शुल्क वसूली जारी, नहीं लग रही क्लास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के चलते बीते डेढ़ वर्ष से कॉलेजों में प्रत्यक्ष कक्षाएं नहीं लग रही हैं। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इसके बावजूद राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से संलग्नित कॉलेज विद्यार्थियों से पूरी फीस वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं, इसमें विद्यार्थियों से ऐसी सुविधाओं की भी फीस ली जा रही है, जिनका विद्यार्थी उपयोग ही नहीं कर रहे हैं। इसमें लाइब्रेरी, लैब, जिम, मेंटेनेंस फीस, कॉशन मनी और अन्य प्रकार के शुल्क शामिल हैं। इतना ही नहीं जो विद्यार्थी फीस नहीं भर पा रहे हैं, उनके परीक्षा फॉर्म नहीं स्वीकारने की चेतावनी कॉलेज दे रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रकुलगुरु डॉ. संजय दुधे से शिकायत की है।
फीस माफ की जाए
नागपुर विवि मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य विष्णु चांगदे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विवि को लिखित निवेदन सौंपा है। संगठन के अनुसार विद्यार्थी पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई से तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं, उस पर असमय परीक्षा हो रही है। अब कॉलेज विद्यार्थियों को फीस के लिए परेशान कर रहे हैं। फिलहाल कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन परीक्षा के आवेदन भरे जा रहे हैं। ऐसे में जिन विद्यार्थियों की फीस बाकी है, उन्हें परीक्षा से वंचित रखने की चेतावनी कॉलेजों द्वारा दी जा रही है। संगठन ने ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की परीक्षा फीस माफ करने और विद्यार्थी बीमा योजना लागू करने की भी मांग विवि से की गई है। निवेदन सौंपते वक्त दिनेश शेराम, वामन तुर्के, समीर पराते, जगदीश जोशी, टारजन गायकवाड, सुनील खंडारे व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Created On :   25 May 2021 3:50 PM IST