प्लॉट में रखे ईंटों को हटाने को लेकर मारपीट, एक घायल

Fight for removing bricks kept in plot, one injured
प्लॉट में रखे ईंटों को हटाने को लेकर मारपीट, एक घायल
अमरावती प्लॉट में रखे ईंटों को हटाने को लेकर मारपीट, एक घायल

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती)। प्लॉट में रखी ईंटाें को हटाने को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना वरुड तहसील के एकदरा ग्राम में हुई। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  जानकारी के मुताबिक एकदरा ग्राम निवासी सुमेर मारोती सुरजुसे का गांव में एक खाली प्लॉट है। इस प्लॉट पर गांव के ही बंडू सुरजुसे ने ईंटे रखी थी।

सभी ईंट सुमेर सुरजुसे ने बंडू और उसके बेटे मंगेश सुरजुसे को हटाने की हिदायत दी थी। इस बात पर बंडू और उसके बेटे मंगेश ने सुमेर के साथ विवाद कर जान से मारने की धमकी दी। सोमवार की रात विवाद इस कदर बढ़ गया कि बंडू सुरजुसे और उसके बेटे ने सुमेर को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जख्मी को तत्काल वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 324, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   4 May 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story