नागपुर में वैक्सीन के लिए मारामारी, मनपा केंद्रों पर आज भी कोविशील्ड नहीं

Fight for vaccine in Nagpur, no coveshield at municipal centers even today
नागपुर में वैक्सीन के लिए मारामारी, मनपा केंद्रों पर आज भी कोविशील्ड नहीं
नागपुर में वैक्सीन के लिए मारामारी, मनपा केंद्रों पर आज भी कोविशील्ड नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  मनपा केंद्रों पर कोविशील्ड का वैक्सीनेशन शुक्रवार 2 जुलाई को लगातार चौथे दिन भी बंद रहेगा। सरकार से वैक्सीन की पर्याप्त खेप उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन बंद रखे जाने की मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने जानकारी दी। इससे पूर्व 28 जून को मनपा के सभी सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीनेशन किया गया था। 

कोवैक्सीन यहां लगाई जाएगी
45 प्लस आयुवर्ग को मेडिकल कॉलेज, बैरिस्टर राजाभाऊ खोब्रागड़े सभागृह सिद्धार्थ नगर आशी नगर जोन तथा स्व. प्रभाकर दटके मनपा महल रोग निदान केंद्र में कोवैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। वहीं पहला डोज लगा चुके 18 से 44 आयुवर्ग को मेडिकल कॉलेज तथा स्व. प्रभाकर दटके मनपा महल रोग निदान केंद्र में दूसरा डोज दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। 

Created On :   2 July 2021 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story