बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
बारात में डांस के दौरान धक्का लगने पर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

डिजिटल डेस्क, सीधी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के रैदुअरिया खुर्द में बिछिया रीवा से आए बारातियों के डांस के दौरान धक्का लगने पर विवाद बढ़ा तो मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बारातियों ने चाकू और डण्डे से हमले किये, जिससे आधा दर्जन घराती घायल हो गए हैं। मारपीट में बाराती भी चोटिल हुओ हैें। घटना रविवार की देर रात 1.30 बजे की बताई गई है।

जानकारी के अनुसार, बिछिया रीवा से सौरभ सोंधिया की बारात रैदुअरिया निवासी संगीता सोंधिया से ब्याह रचाने रविवार को आई हुई थी। बारातियों को पास के स्कूल में ही जनवासा दिया गया था। इस दौरान द्वारचार के लिये बाराती जब डीजे की धुन पर थिरकते हुये रवाना हो रहे थे उसी समय आपस में एक दूसरे से धक्का लग जाने के कारण शिवम सेन, शिब्बू सेन, रोहित सोंधिया एवं बारातियो के बीच विवाद शुरू हो गया। बाद में आपसी समझाइश के बाद बाराती लड़की के घर तक पहुंचे और भोजन के बाद जब सब अपने-अपने घर जाने लगे तो बारातियों में शामिल कुछ लोग फिर से विवाद को उठाने लगे।

बताया गया है कि दो-तीन बाराती और दूल्हे के चाचा सुदामा सोंधिया ने चाकू व डण्डे से घरातियों के साथ हमला बोल दिया, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान बाराती भी चोटिल हुए। बताया गया है कि घटना के दौरान सुदामा एवं दो-तीन बारातियों ने एक राय होकर बीरेन्द्र के घर के सामने गाली गलौज किया और सोनू सोंधिया, शिवम सेन, शिब्बू सेन, रोहित सोंधिया एवं बब्बू सोंधिया तथा लड़की के चाचा के साथ चाकू एवं डण्डे से मारपीट की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुये शिवम, शिब्बू एवं रोहित को रामपुर अस्पताल से रीवा रेफर किया गया है। उधर, रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने मोहित सोंधिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 324, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Created On :   1 May 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story