- Home
- /
- मामूली बात पर मारपीट, थाने पहुंचा...
मामूली बात पर मारपीट, थाने पहुंचा मामला

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गांधीबाग में मामूली बात पर मारपीट करने वाले दो पक्षों के खिलाफ तहसील थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। घटना 27 मार्च की है। पुलिस के अनुसार, तहसील क्षेत्र के मिर्जा गली, गांधीबाग निवासी मो. जावेद खान मो. शरीफ खान ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ घर के पास थे। इस दौरान दो नाबालिग वहां पहुंचे। दोनों उसके भाई से विवाद करने लगे। तभी मोहम्मद जावेद का चाचा मो. शब्बीर खान अब्दुल रशीद खान वहां पहुंचे। उसके चाचा ने दोनों नाबालिगों को डांट कर भगा दिया।
उसके बाद बस्ती में रहनेवाले शहबाज अब्दुल साजा खान , राजिक खान, फैजल खान राजिक खान, वसीम खान नईम खान, नासिर खान, फरदीन खान गनी खान, गनी खान, लतीफ खान, वसीम खान नईम खान, नावेद शफी, समीर खान, नफीस, कुददुस खान व उनके कुछ साथियों ने हमला बोल दिया। मोहम्मद जावेद खान के छोटे भाई को लाठी, चाकू, राॅड से जख्मी कर दिया। मोहम्मद जावेद, उसके चाचा और भाई वहां पहुंचे और मोहम्मद जावेद के छोटे भाई को बचाने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने इन सभी के साथ मारपीट की। मोहम्मद जावेद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष के नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि वह अपने भाई अयान खान के साथ मित्र से मिलने मिर्जा गली, गांधीबाग जा रहा था। इस दौरान एक किशोर ने नाबालिग और उसके दोस्त को देखकर विवाद कर लिया। आरोप है कि मो. शब्बीर अब्दुल रशीद ने नाबालिग और उसके दोस्त पर हमला कर दिया। उसके भाई अयान खान के सिर पर डंडा दे मारा। आरोपियों ने लाठी, रॉड और घूसों से उनके साथ मारपीट की। इस मामले में नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   30 March 2021 9:55 AM IST