मामूली विवाद में फुफेरे भाइयों पर लाठियों से हमला

Fighter brothers attacked with sticks in a minor dispute
मामूली विवाद में फुफेरे भाइयों पर लाठियों से हमला
मामूली विवाद में फुफेरे भाइयों पर लाठियों से हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पांचपावली थाना क्षेत्र के आजाद बुनकर कॉलोनी, अशोक नगर में एक युवक और उसकी बुआ के बेटे को कुछ आरोपियों ने शस्त्र व लाठियों से हमला कर जख्मी कर दिया। घायलों का नाम मो. अखिल मो. आरिफ और शैजिल मुनावर है।   शैजिल, मो अखिल फुफेरे भाई हैं। अखिल कामठी में रहता है। शैजिल अपनी नानी के घर आया था। शैजिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना  दोपहिया वाहन का हॉर्न बजाने को लेकर हुई। घायलों के परिजनों का कहना है कि, हमलावर कबाड़ के कारोबार से जुड़े हैं। 

अनबन के बाद घर पहुंचे हमलावर
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात करीब 8.30 बजे मो. अखिल कहीं से घर लौट रहा था। आजाद नगर, टेका नई बस्ती में एक बिरयानी सेंटर के पास सड़क पर खड़े दोपहिया वाहन को हटाने के लिए अखिल ने हॉर्न बजाया। इस बात को लेकर मो. अखिल की कुछ युवकों के साथ अनबन हो गई। पश्चात मो. अखिल अपने घर चला गया।  करीब एक घंटे बाद कुछ युवक उसके घर पर पहंुचे और  घर के सामने खड़े मो. अखिल पर उन्होंने अचानक हमला कर दिया। जान बचाकर घर में जा छिपे मो. अखिल फुफेरे भाई शैजिल ने घर का गेट बंद करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर घातक शस्त्र से हमला कर दिया। 

संदिग्धों को पूछताछ कर छोड़ दिया
गौरतलब है कि, घायल मो. अखिल पांचपावली थाने शिकायत करने गया तो पुलिस ने शिकायत लेने के बजाय शैजिल से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को थाने बुलाया, लेकिन पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया। ऐसा परिजनों का आरोप है

Created On :   7 April 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story