एयरपोर्ट पर रोके गए फिल्म अभिनेता शाहरुख व उनकी टीम

Film actor Shahrukh and his team stopped at the airport
एयरपोर्ट पर रोके गए फिल्म अभिनेता शाहरुख व उनकी टीम
दुबई से लौटे एयरपोर्ट पर रोके गए फिल्म अभिनेता शाहरुख व उनकी टीम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और उनकी टीम के पांच सदस्यों को छह महंगी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी न भरने के चलते कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक घंटे के लिए रोके रखा, क्योंकि शनिवार तड़के भुगतान सुविधा चालू नहीं थी। कस्टर अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 12.30 बजे तब हुई जब खान दुबई से एक चार्टर्ड उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरे। अधिकारी ने कहा कि उस समय जनरल एविएशन टर्मिनल (जीएटी) में भुगतान काउंटर चालू नहीं था। उन्होंने कहा कि खान और उनकी टीम के सदस्यों के सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को एक बैग में छह महंगी घड़ियां मिलीं। उन्होंने कहा कि कस्टम ड्यूटी (सीमा शुल्क) के मूल्यांकन के अनुसार महंगी घड़ियों की कीमत 17.86 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि घड़ियों से भरा बैग खान के अंगरक्षक रविशंकर सिंह के पास था। उन्होंने बताया कि चूंकि स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए खान और उनकी टीम को कम से कम एक घंटे के लिए जीएटी- एक वीआईपी टर्मिनल- पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद खान, उनकी सचिव पूजा ददलानी और टीम के तीन अन्य सदस्यों को जाने दिया गया।  उन्होंने कहा कि चूंकि जीएटी पर कस्टम ड्यूटी भुगतान काउंटर तड़के चालू नहीं था, इसलिए कस्टम अधिकारी रविशंकर सिंह को अपने साथ हवाई अड्डे के टर्मिनल- II ले गए, जहां घड़ियों के लिए कस्टम ड्यूटी के रूप में 6.88 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। अधिकारी ने कहा कि हालांकि चालान रविशंकर सिंह के नाम पर था, लेकिन खान की ओर से ड्यूटी का भुगतान किया गया था। उन्होंने कहा कि कस्टम ड्यूटी भुगतान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सिंह को सुबह जाने की अनुमति दी गई।


 

Created On :   12 Nov 2022 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story