- Home
- /
- फिल्म 'इंदु सरकार' का विरोध गलत'
फिल्म 'इंदु सरकार' का विरोध गलत'

डिजिटल डेस्क,नागपुर। फिल्म अभिनेता विक्रम गोखले का कहना है कि मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार का विरोध करना गलत है। उन्होंने कहा कि ये प्राइवेट सेंसरशिप है। इसका विरोध करना सही नहीं है।
दरअसल विक्रम गोखले फिल्म 'षटकोण' के प्रचार के लिए नागपुर आए थे। उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने की आजादी है। हमारे मुल्क में डेमोक्रेसी है। यदि किसी फिल्मकार को लगता है कि उसे किसी विषय पर फिल्म बनानी है, तो उसे फिल्म मेकिंग की आजादी होनी चाहिए। मैं मधुर भंडारकर के सपोर्ट में हूं।
किरदार किसी से प्रेरित नहीं
अभिनेता गोखले ने बताया कि फिल्म षटकोण में उनका किरदार डिविजनल कमिश्नर का है। वह बहुत ही नेक आदमी है। मेरा पहला परफार्मेंस नागपुर में हुआ था। नागपुर के लिए मेरे दिल में खास जगह है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग नागपुर के फुटाला, दीक्षा भूमि, रामदासपेठ में हुई है। नागपुर के धनवटे रंगभूमि में मैंने परफार्मेंस दी, उसके बाद पीछे पलटकर नहीं देखा।
मिस्ट्री मूवी है बूटी
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य बूटी और फिल्म एक्जीक्यूटिव पीयूष पांडे नागपुर के हैं। इसके कई कलाकार भी नागपुर से हैं। यह एक मिस्ट्री व एडवेंचर्स मूवी है। बूटी ने कहा कि बच्चों से अभिनय करवाना बहुत मुश्किल है। हमने उनके लिए वर्कशॉप्स का आयोजन किया। इसके लिए कई जगह ऑडिशन हुए। फिल्म के बाल कलाकार अनमोल बत्रा, ओंकार, मानस मेहता, जिया, लीसा आदि नागपुर के हैं। सभी ने बेहतरीन अभिनय किया है। अपने अनुभवों के बारे में बाल कलाकारों ने बताया कि सभी ने प्रैक्टिस की व साथ में पढ़ाई भी की। फिल्म मराठी भाषा में है।
Created On :   22 July 2017 1:19 PM IST