- Home
- /
- ‘शंभू शिकारी’ के लिए भुगतान करने को...
‘शंभू शिकारी’ के लिए भुगतान करने को तैयार हुआ फिल्म निर्माता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमर चित्र कथा प्रकाशन की अनुमति के बाद ही फिल्म निर्माता ‘शंभु शिकारी’ चरित्र का इस्तेमाल कर सकता है। शंभु शिकारी अमर चित्र कथा की ओर से प्रकाशित की जाने वाली कॉमिक्स टिवंकल का एक काल्पनिक किरदार है। केरल के फिल्म निर्माता ने बगैर अनुमति के अपनी फिल्म में इस चरित्र का नाम इस्तेमाल किया है। इसे इंटेल एक्चुअल प्रापर्टी राइट से जुड़े प्रावधानों का उल्लंघन बताते हुए अमर चित्रकथा ने बांबे हाईकोर्ट में दावा दायर किया था। जिस पर जस्टिस एसजे काथावाला के सामने सुनवाई हुई।
‘शंभू शिकारी’ के लिए भुगतान करने को तैयार हुआ फिल्म निर्माता
इस दौरान प्रकाशन ने दावा किया कि फिल्म निर्माता ने नाम का इस्तेमाल करने से पहले जरुरी लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं किया है। इसके साथ ही इस सबंध में उससे इजाजत भी नहीं ली गई है। इसलिए फिल्म के प्रदर्शन व दूसरी भाषा में डबिंग करने पर रोक लगाई जाए। सुनवाई के दौरान दौरान केरल के फिल्म निर्माता एसके लारेंस की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने जस्टिस के सामने कहा कि उनके मुवक्किल फिल्म के शीर्षक के लिए ‘शंभु शिकारी’ के इस्तेमाल के लिए तय की गई दस लाख रुपए की लाइसेंस फीस देने को तैयार है।
हाईकोर्ट ने समाप्त की अमर चित्रकथा की याचिका
इसके साथ ही अमर चित्र कथा प्रकाशन की अनुमति के बिना वे नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे। फिल्म निर्माता से मिले इस आश्वासन के बाद जस्टिस ने अमर चित्र कथा प्रकाशन की ओर से दायर किए गए दावे को समाप्त कर दिया।
Created On :   9 Feb 2018 10:27 PM IST