फिल्म निर्माता अविनाश दास का ट्रांजिट जमानत आवेदन खारिज

Filmmaker Avinash Dass transit bail application rejected
फिल्म निर्माता अविनाश दास का ट्रांजिट जमानत आवेदन खारिज
मुंबई फिल्म निर्माता अविनाश दास का ट्रांजिट जमानत आवेदन खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मंगलवार को फिल्म निर्माता अविनाश दास के ट्रांजिट अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। दास के खिलाफ गुजरात पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा करने और तिरंगे का अनादर करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। दास ने बीते 8 मई को अपने ट्विटर हैंडल से गृहमंत्री के साथ सिंघल की तस्वीर साझा की थी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पांच साल पुराने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खीची गई तस्वीर में गृहमंत्री शाह व सिंघल साथ में नजर आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह तस्वीर लोगों को गुमराह करने व गृहमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के इरादे से साझा की गई है। इसका आशय मानहानिपूर्ण नजर आ रहा है। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के आरोप में सिंघल को गिरफ्तार किया था। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए फिल्म निर्माता दास ने कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया था। 

अवकाशकालीन न्यायमूर्ति भारती डागरे के सामने दास के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने दास के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया और उन्हें अहमदाबाद की उपयुक्त अदालत के सामने जमानत के लिए आवेदन दायर करने को कहा। क्योंकि दास के खिलाफ अहमदाबाद में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। न्यायमूर्ति ने कहा कि अहमदाबाद मुंबई से बहुत दूर नहीं है। लिहाजा दास इस मामले में किसी भी प्रकार की राहत के लिए वहां की अदालत में आवेदन दायर करें।  अदालत ने कहा कि यदि किसी आरोपी के खिलाफ किसी दूसरे राज्य में मामला दर्ज होता है तो वह उस राज्य में पहुंचने से पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए उसके पास कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत दायर करने का विकल्प है। ईडी ने पिछले दिनों झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ मनीलांड्रिग का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसके अलावा ईडी ने सिंघल से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेट के घर से 18 करोड रुपए नकद बरामद किए थे। अहमदाबाद पुलिस ने दास के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इनसल्ट टू नेशनल हॉनर एक्ट व सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दास पर आरोप है कि उसने अपने फेसबुक पर एक मार्फ तस्वीर डाली थी जिसमें एक महिला तिरंगे को पहनावे के रुप में धारण किए हुए है। गौरतलब है कि दास ने साल 2017 में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर व अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का निर्देशन किया था।  

Created On :   24 May 2022 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story