आखिरकार मनपा ने रद्द किया सिटी बस का ठेका

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने मनपा प्रशासन की लाखों रुपए की रॉयल्टी डुबाने वाले शहर बस का ठेका आखिरकार रद्द कर दिया। ठेका रद्द करने का आदेश सिटी बस के ठेकेदार पृथ्वी टूर्स एंड ट्रैवल्स को सौंपा दिया। जिसके अनुसार संबंधित ठेकेदार को सभी 25 बसेस 24 घंटे में मनपा को सुस्थिति में हस्तांतरित करने के आदेश दिए हैं।
इधर, सिटी बस का ठेका रद्द होते ही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष नितीन मोहोड व सैकड़ों ऑटो चालकों ने राजकमल चौक पर निगमायुक्त के आदेश का स्वागत करते हुए जश्न मनाया। विदित हो कि अमरावती मनपा की ओर से वर्ष 2016 में शहर में नई मिडी मिनी बसें चलाने का निर्णय लिया था। इसके लिए टाटा कंपनी की 40 बसें चलाने के लिए मनपा ने निविदा निकाली थी। उस समय 5 रुपए 22 पैसे प्रति किमी रॉयल्टी पर पृथ्वी टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक विपिन चव्हाण को ठेका मिला था। शुरुआती दौर में पृथ्वी ट्रैवल्स ने 25 मिडी मिनी बसें लाई थीं। मनपा के साथ किए करार के अनुसार 90 दिन में शेष 15 बसें लाना तय हुआ था। ठेका देते समय पृथ्वी टूर्स एंड ट्रैवल्स को 5 करोड़ रुपए का कर्ज बैंक ने दिया। जिस पर गारंटी के रूप में मनपा अधिकारी के हस्ताक्षर थे। करार के अनुसार पृथ्वी टूर्स को एस्क्रो अकाउंट उसी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खोलना था। ठेेकेदार ने मनपा के पास गारंटी के रूप में 50 लाख रुपए ही जमा किए थे। किंतु 90 दिन में शेष 15 बसें नहीं लाने के कारण और बार-बार सूचना देकर भी करार का पालन नहीं होने से मनपा ने पृथ्वी ट्रैवल्स की 50 लाख की गारंटी 2017 में ही जमा की थी। उसके बाद मनपा द्वारा संबंधित ठेकेदार के साथ 1 दिसंबर 2021 को बैठक ली गई। बैठक के बाद करीब 11 बार करार का पालन करने बाबत पत्र देकर भी ठेकेदार द्वारा मनपा को रॉयल्टी के तौर पर रकम नहीं देने से वर्ष 2018 से फरवरी 2023 तक 35 लाख रुपए रॉयल्टी की रकम ठेकेदार पर बकाया थी। वह जमा करने तीन बार नोटिस देकर भी पृथ्वी ट्रैवल्स द्वारा उसका पालन नहीं करने के कारण आखिरकार निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने सोमवार की शाम सिटी बस का ठेका रद्द कर दिया।
Created On :   1 March 2023 6:20 PM IST