आखिरकार फरार फरदीन को पुलिस ने दबोचा

Finally the absconding Fardeen was arrested by the police.
आखिरकार फरार फरदीन को पुलिस ने दबोचा
गोली मारकर हत्या का प्रयास आखिरकार फरार फरदीन को पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, वरुड़ अमरावती। वरुड़ में शिवसेना उपजिला प्रमुख योगेश घारड पर फायरिंग कर उसकी हत्या करने का प्रयास करने के मामले फरार मुख्य आरोपी फरदीन को वरुड़ पुलिस व ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोर्शी तहसील के लेहगांव से गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 23 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

बता दें कि 23 अप्रैल की रात शहर के मुलताई चौक परिसर के अपने दोस्त की दुकान से दोपहिया  पर सवार होकर शिवसेना उपजिला प्रमुख योगेश घारड जा रहे थे तभी पीछे से मोटर साइकिल पर आए फरदीन आैर राहुल तडस उर्फ चाटी ने जान से मारने के इरादे से गोलीबारी की। फायरिंग की घटना में घारड को एक गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो  गए थे।  इसके बावजूद उन्होंने हमलावरों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। तब सिकलकरी परिसर हमलावरों ने उन पर दूसरी गोली चलाई लेकिन वह गोली उन्हें नहीं लगी। घटना के बाद शहर में खलबली मच गई थी। इस प्रकरण में वरुड़ पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन फायरिंग करनेवाला मुख्य आरोपी फरदीन व राहुल तडस फरार थे।  घटना के 25 दिन बाद ग्रामीण अपराध शाखा आैर वरुड़ पुलिस के दल ने फरार फरदीन को बुधवार को मोर्शी तहसील लेहगांव से गिरफ्तार कर लिया। उसे दोपहर को अदालत में पेश कर 23 मई तक पुलिस हिरासत में लिया हैं। अभी भी आरोपी राहुल तडस फरार बताया जाता है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
 

Created On :   19 May 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story