अंतत: 58 शराब विक्रेताओं का गांव हुआ शराबमुक्त 

finally the village of 58 liquor vendors became alcohol free
अंतत: 58 शराब विक्रेताओं का गांव हुआ शराबमुक्त 
गड़चिरोली अंतत: 58 शराब विक्रेताओं का गांव हुआ शराबमुक्त 

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली।  कुछ माह पूर्व तहसील मुख्यालय से 12 किमी दूर रानमूल गांव पहुंचते ही सभी ओर खुलेआम शराब की बिक्री होते दिखायी देती थी। लेकिन अब गांव में पूरी तरह शराब बंदी लाने में मुक्तिपथ अभियान को सफलता मिली है। पुलिस विभाग के सहयोग से गांव में चलाए गये नशामुक्ति अभियान के कारण गांव में सक्रिय 58 शराब विक्रेताओं ने अब शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी है। इस गांव में अब शराब की बंूद भी बेची नहीं जाती। जिसके कारण गांव में शांति एवं सुव्यवस्था कायम है। 

उल्लेखनीय यह हैं कि, रानमूल गांव में 60 परिवार अपना गुजर-बसर करते हंै। इनमें से 58 परिवार द्वारा शराब की बिक्री की जाती थी। रानमूल गांव से सटे नाला परिसर में अवैध रूप से हाथभट्टी लगाकर महुआ शराब निकाली जाती थी। यहीं शराब गांव में लाकर खुलेआम बेची भी जाती थी। पुलिस विभाग ने शराब की बिक्री बंद करने के लिए कई बार शराब विक्रेताओं के ठिकानं पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान लाखों रुपयों की शराब समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गयी।  बावजूद इसके यह गांव शराब मुक्त नहीं बन पाया था। इसी कारण मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने गांव में पहुंचकर नशामुक्त अभियान चलाया। शराब विक्रेताओं को भी समझाईश दी गयी। नहीं मानने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गयी। धीरे-धीरे सभी विक्रेताओं ने शराब की बिक्री करना बंद कर दिया है।  गांव में सक्रिय 58 शराब विक्रेताओं ने अब शराब की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी है। शुक्रवार को मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने रानमुल पहुंचकर लोगों का हौंसला आफजाई किया। 

 

Created On :   5 Nov 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story